Shekhawati University:शेखावाटी विवि की परीक्षा आज से कॉलेज भी दे सकेंगे प्रवेश पत्र
सीकर।शेखावाटी यूनिवर्सिटी की यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी। यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों से कहा है कि यदि परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हुआ हो तो कॉलेज प्रवेश पत्र दे सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को जमा फीस की रसीद दिखानी होगी। उसे विषय से जुड़ा स्वयं का घोषणा पत्र भी देना होगा। नकल रोकने के लिए कई कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों की जानकारी एग्जाम सेंटर को ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
एग्जाम सेंटर बदला : कुछ स्टूडेंट का सेंटर एसके कॉलेज से बदला गया है। प्राचार्य जीएस कलवानिया ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बीकॉम प्रथम वर्ष की एबीएसटी प्रथम के पेपर के लिए सेंटर बदला है। रोल नंबर 6310586 से 6310923 तक वाले परीक्षार्थियों को अब परीक्षा के लिए आरटीओ ऑफिस स्थित सावित्री बाई फूले कॉलेज जाना होगा।
No comments:
Post a Comment