Shekhawati university exam center changed:
विवि परीक्षा के लिए सेंटर बदले
शेखावाटीयूनिवर्सिटी की बुधवार को होने वाली परीक्षा के लिए कुछ परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर बदला गया है।
एसके कॉलेज प्राचार्य जीएस कलवानिया ने बताया कि बुधवार को बीए प्रथम वर्ष स्वयंपाठी की राजनीति विज्ञान प्रथम पेपर की परीक्षा है। इसके लिए रोल नंबर 6159737 से 6160167 तक के विद्यार्थियों का सेंटर आरटीओ ऑफिस स्थित सावित्री बाई फूले महिला कॉलेज में किया गया है। इसी तरह रोल नंबर 6160168 से 6160703 तक के परीक्षार्थियों का सेंटर इस्लामिया कॉलेज रखा है। वहीं, रोल नंबर 6160704 से 6161025 के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए ग्रामीण महिला कॉलेज नवलगढ़ रोड जाना होगा। उन्होंने बताया कि शेष सीरिज के परीक्षार्थियों का सेंटर एसके कॉलेज यथावत रखा है।
Find more details at Shekhawati University website:
http://www.univexam.com/
No comments:
Post a Comment