Shekhawati University Exam 2016 Starts:
शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं शुरू, नकल का नहीं आया कोई मामला
सीकर.शेखावाटी यूनिवर्सिटी की यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई। यह यूनिवर्सिटी पहली बार परीक्षा करवा रही है।
परीक्षा नियंत्रक मदनसिंह पूनिया ने बताया कि सीकर में कोई भी नकल कोई मामला सामने नहीं आया है।
कोई शिकायत दर्ज नहीं
- झुंझुनूं में एक नकल का मामला पकड़ा गया।
- बीए, बीकॉम व बीएससी की परीक्षा के पेपर को लेकर भी अभी किसी तरह कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
कल की परीक्षा के लिए सेंटर बदला
सोमवार को होने वाली बीएससी प्रथम वर्ष फिजिक्स प्रथम के पेपर की परीक्षा के लिए सेंटर बदला है। एसके कॉलेज प्राचार्य जीएस कलवानिया ने बताया कि रोल नंबर 6430602 से 6431191 तक के परीक्षार्थियों को एसके कॉलेज सेंटर आवंटित किया गया था लेकिन इनका सेंटर इस परीक्षा के लिए बदला गया है। उन्होंने बताया कि इन रोल नंबर के अभ्यर्थियों को आरटीओ ऑफिस स्थित सावित्री बाई फुले महिला कॉलेज पर परीक्षा देने के लिए जाना होगा। बाकी अभ्यर्थियों का सेंटर यथावत रहेगा।
No comments:
Post a Comment